scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशशिक्षक दिवस के अवसर पर गुजरात, पंजाब और नगालैंड में शिक्षकों को सम्मानित किया गया

शिक्षक दिवस के अवसर पर गुजरात, पंजाब और नगालैंड में शिक्षकों को सम्मानित किया गया

Text Size:

अहमदाबाद/होशियारपुर/कोहिमा, पांच सितंबर (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तैयार की गई नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) विकसित भारत के निर्माण में उत्प्रेरक का काम करेगी।

वह देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर हर साल मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान 28 स्कूली शिक्षकों को ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार’ दिया गया।

पटेल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि 2047 में जब भारत अपनी आजादी के 100 साल पूरे करे तब वह एक विकसित देश बन चुका हो। प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति विकसित भारत के निर्माण में उत्प्रेरक का काम करेगी।”

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को सरकारी स्कूलों में पंजाबी शिक्षकों के सभी रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की घोषणा की ताकि इस भाषा को और बढ़ावा दिया जा सके।

होशियारपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी भाषा को और बढ़ावा देना समय की मांग है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर पंजाबी की मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए कर्तव्यबद्ध है और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पंजाबी शिक्षकों के सभी रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा।

नगालैंड की राजधानी कोहिमा में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह के दौरान 14 शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिनमें 10 सरकारी शिक्षक और निजी संस्थानों के चार शिक्षक शामिल हैं।

बच्चों के कल्याण के प्रति लंबी और समर्पित सेवा के लिए शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments