scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशमिजोरम के स्कूल में छात्रा की वर्दी उतारने वाली शिक्षिका को निलंबित किया गया

मिजोरम के स्कूल में छात्रा की वर्दी उतारने वाली शिक्षिका को निलंबित किया गया

Text Size:

आइजोल, 30 अगस्त (भाषा) मिजोरम के लुंगलेई जिले में छह साल की एक छात्रा की वर्दी उतारने के आरोप में गिरफ्तार शिक्षिका को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक एच. लालथलांगलियाना ने बताया कि निलंबन आदेश सोमवार को जारी किया गया।

विभाग ने पहले प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका को उसके कथित कदाचार के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

उन्होंने कहा, “शिक्षिका को छात्रा के साथ दुर्व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया है। वह अगले आदेश तक निलंबित रहेंगी।”

समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत संविदा पर काम करने वाली शिक्षिका ने 25 अगस्त को थांगपुई प्राइमरी स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा को उसके सहपाठियों के सामने कथित तौर पर निर्वस्त्र कर दिया था।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments