scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में दुर्लभ प्रजाति के पक्षी के शिकार के लिये शिक्षक गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में दुर्लभ प्रजाति के पक्षी के शिकार के लिये शिक्षक गिरफ्तार

Text Size:

जम्मू, 19 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रजौरी में शनिवार को अवैध शिकार करने के आरोप में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक मादा ‘हिमालयन मोनाल’ के अवशेष बरामद किये गिए गए हैं। इंद्रधनुषी रंग की इस चिड़िया को स्थानीय रूप से ‘हाम’ कहा जाता है। वन्यजीव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शिक्षक मुख्तार अहमद को मुगल रोड पर पनार पुल के पास से गिरफ्तार किया गया, जो ताताकुट्टी वन्यजीव अभयारण्य के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल रहे।

सुरनकोट कंट्रोल रूम के प्रभारी मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अहमद की कार को रोका। अधिकारियों ने बताया कि फरार हुए तीन लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि अहमद को 24 फरवरी तक हिरासत में रखा गया है।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments