नोएडा, 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक दिव्यांग के साथ मारपीट करने के आरोप में एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बोलने व अपनी स्थित बताते में अक्षम 20 वर्षीय लड़के के पिता ने घटना का वीडियो देखा तब मामले की शिकायत सेक्टर-49 थाने में की।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-47 निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनका बेटा बोलने और अपनी स्थिति बताने में सक्षम नहीं है और उन्होंने अपने बेटे को दैनिक जीवन की शिक्षा देने के लिए दो साल पहले शुभम सक्सेना को अपने घर पर रखा था।
उन्होंने शिकायत में बताया कि 24 अप्रैल को कमरे में लगे कैमरे की जब उन्होंने रिकॉर्डिंग देखी तो सामने आया कि शिक्षक शिक्षा देने के नाम पर उनके बेटे के साथ मारपीट और उत्पीड़न कर रहा है।
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं. नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.