scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशतेदेपा ने एनटीआर की एआई से विकसित आवाज में आमंत्रण वीडियो जारी किया

तेदेपा ने एनटीआर की एआई से विकसित आवाज में आमंत्रण वीडियो जारी किया

Text Size:

विजयवाड़ा, 27 मई (भाषा) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने कडप्पा जिले में अपने वार्षिक सम्मेलन के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के जरिये एक निमंत्रण वीडियो बनाया है, जिसमें पार्टी के संस्थापक एन टी रामा राव (एनटीआर) की आवाज को डिजिटल तरीके से तैयार किया गया है।

सोमवार देर रात जारी किए गए इस वीडियो में तेदेपा के दिग्गज नेता एनटीआर की आवाज 27 से 29 मई तक कडप्पा जिले में आयोजित महानाडु में आने का निमंत्रण देते सुनी जा सकती है।

इस वीडियो में एनटीआर की आवाज में कहा गया है, ‘‘ मेरे प्यारे तेलुगु बहनों और भाइयो… मैं आपको कडप्पा में महानाडु समारोह में हृदय से आमंत्रित करता हूं।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments