scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशकेंद्र सरकारों के कई फैसलों में तेदेपा ने निभाई अहम भूमिका: चंद्रबाबू नायडू

केंद्र सरकारों के कई फैसलों में तेदेपा ने निभाई अहम भूमिका: चंद्रबाबू नायडू

Text Size:

कडप्पा, 27 मई (भाषा) तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि पार्टी ने केंद्र की विभिन्न सरकारों द्वारा लिए गए कई निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और तेदेपा कल्याण, सुधार एवं विकास के संबंध में कीर्तिमान स्थापित करने वाली पार्टी है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के सम्मेलन ‘टीडीपी महानाडु’ को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 43 साल में तेदेपा ने कई चुनौतियों का सामना किया है। उन्होंने कहा कि इस क्रम में कई लोगों ने कहा कि पार्टी खत्म हो गई है, लेकिन इसका झंडा हमेशा बुलंद रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तेदेपा ने केंद्र सरकारों द्वारा (अलग-अलग समय पर) लिए गए कई फैसलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आंध्र प्रदेश जो आज सोचता है, भारत कल सोचता है, यह कई बार साबित हो चुका है।’’

उन्होंने कहा कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ा और कई तेदेपा कार्यकर्ताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी।

नायडू ने कहा कि देश में विभिन्न राजनीतिक दल हैं, लेकिन तेदेपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब संगठनात्मक ताकत की बात आती है तो तेदेपा देश के सबसे मजबूत दलों में से एक है।’’

नायडू ने कहा कि पार्टी ने मात्र 45 दिन में एक करोड़ सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान पूरा कर लिया है।

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेदेपा का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन महानाडू मंगलवार को शुरू हुआ, जो 29 मई तक चलेगा।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments