नयी दिल्लीः चक्रवात ‘तौकते’ ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल गया है और वह गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया, ‘इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 (मई) की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की बहुत संभावना है और यह 18 मई को तड़के पोरबंदर और (भावनगर जिले में) महुवा के बीच से राज्य के तट को पार करेगा.’ आईएमडी ने कहा कि उसने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग के मुताबिक, 18 मई तक हवा की गति 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ने के आसार हैं जबकि कुछ वक्त के लिए हवा की गति 175 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं.
CycloneAlert for Gujarat & Diu coasts: VSCS Tauktae to cross Gujarat coast between Porbandar & Mahuva (Bhavnagar district) around 18thMay early morning. At 1130 hoursIST of today,it lay near 15.7°N/72.7°E, about 120 km west-northwest of Panjim-Goa,380 km south-southwest of Mumbai pic.twitter.com/s1P2Hkri9D
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 16, 2021
आईएमडी ने बताया कि दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा तथा इससे सटे हुए कर्नाटक के तटों पर हवा की गति 70-80 से लेकर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है और 16 मई को उत्तर महाराष्ट्र के तटों के पास हवा की गति 40-50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
चक्रवात तौकते कर्नाटक के तटीय और मलनाड जिले के आसपास कहर बरपा रहा है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि राज्य में अभी तक इस चक्रवात के कारण चार लोगों की मौत हुई है.
#CycloneTauktae | NDRF Team carrying out Road clearance, High tension wire clearance at Goa.
A road leads to TB hospital, margao blocked due to fall of 2 to 3 heavy trees is being cleared by NDRF team amid of heavy rain as supplies are cut to the hospital due to this block. pic.twitter.com/aBQuxkLFwc
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 16, 2021
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा रविवार सुबह जारी स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, कोडागु, शिवमोगा, चिकमंगलुरू और हासन जिलों के 73 गांव और 17 तालुका चक्रवात से अभी तक प्रभावित हुए हैं.
तिहत्तर प्रभावित गांवों में 28 गांव उडुपी जिले के हैं.
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कन्नड़, उडुपी, चिकमंगलुरू और शिवमोगा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
उसने बताया कि वायु की गति महाराष्ट्र के तट पर 17 मई से 18 मई की सुबह तक 65-75 किलोमीटर से लेकर 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
उत्तर पूर्वी अरब सागर और गुजरात तट पर (पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली) तथा अपतटीय इलाकों पर हवा की रफ्तार 150-160 से 175 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है तथा 18 मई को तड़के देवभूमि, द्वारका, जामनगर और भावनगर जिलों में हवा की रफ्तार 120-150 से लेकर 165 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है.
आईएमडी ने कहा कि जूनागढ़ में समुद्र में करीब तीन मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं जबकि तूफान के तट के टकराने के दौरान दीव, गिर सोमनाथ, अमरेली, भरूच, भावनगर, अहमदाबाद, आणंद और सूरत में एक-2.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं तथा इलाकों में पानी भर सकता है.
यह भी पढ़ेंः IMD को आशंका ‘तौकते’ तूफान ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती’ में बदल सकती है, 5 राज्यों में NDRF ने 53 दल तैनात किए