scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने मुलाकात की

Text Size:

लखनऊ, 21 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को यहां उनके सरकारी आवास पर टाटा संस के चेयरमैन एन. चन्द्रशेखरन ने मुलाकात की। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

मुलाकात के दौरान राज्य के औद्योगिक विकास, निवेश बढ़ाने, भविष्य की रणनीतियों तथा प्रदेश को देश-विदेश के निवेशकों के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाने के विषय पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

एक बयान के मुताबिक इस अवसर पर अयोध्या में प्रस्तावित ‘‘टैंपल आर्किटेक्चर म्यूजियम’’ परियोजना की प्रगति पर विशेष रूप से चर्चा हुई।

यह संग्रहालय न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने का कार्य करेगा, बल्कि राज्य के पर्यटन क्षेत्र को भी एक नयी ऊंचाई प्रदान करेगा।

बयान में कहा गया, ‘‘जेवर हवाई अड्डा परियोजना पर भी विचार-विमर्श हुआ जो उत्तर प्रदेश के आर्थिक और वाणिज्यिक विकास में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है। इस दौरान ‘एअर इंडिया की सम्भावित एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग) सुविधा की स्थापना को लेकर भी विस्तृत वार्ता हुई, जिससे प्रदेश में विमानन सेवा क्षेत्र के विकास को मजबूती मिलेगी और हजारों रोजगार के अवसर सृजित होंगे।’’

मुख्यमंत्री ने टाटा समूह की प्रदेश में व्यापक निवेश की सराहना की और निवेशकों के लिए बेहतर औद्योगिक माहौल, निरन्तर सुधार और सुगम प्रशासन सुनिश्चित करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया।

उन्होंने टाटा संस के चेयरमैन को राज्य में उनके समूह के निवेश को और विस्तार देने के लिए आमंत्रित करते हुए विशेष रूप से लखनऊ में एक ‘ग्लोबल कैप्टिव सेंटर’ की स्थापना की भी बात कही।

एन. चंद्रशेखरन ने उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग-हितैषी नीतिगत फैसलों, बुनियादी ढांचे के विकास और निवेश के लिए तेजी से बनने वाली सकारात्मक पारिस्थितिकी तंत्र की प्रशंसा की।

उन्होंने आश्वस्त किया कि टाटा समूह राज्य सरकार के साथ मिलकर सक्रिय रूप से सहयोग करेगा कि उत्तर प्रदेश की निवेश के प्रमुख केंद्र के रूप में पहचान बने।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि टाटा संस की आगामी परियोजनाओं में प्रदेश की प्रमुख भूमिका सुनिश्चित की जाएगी।

प्रदेश सरकार और टाटा संस की इस साझेदारी से न केवल स्थानीय उद्योगों को बल मिलेगा, बल्कि व्यापक स्तर पर रोजगार सृजन और सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

भाषा जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments