scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशएनिमेशन, गेमिंग और कॉमिक को बढ़ावा देने के लिए कार्यबल बनाया जाएगा: सीतारमण

एनिमेशन, गेमिंग और कॉमिक को बढ़ावा देने के लिए कार्यबल बनाया जाएगा: सीतारमण

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि एनिमेशन, दृश्य प्रभावों, गेमिंग और कॉमिक (एवीजीसी) को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यबल का गठन किया जाएगा जो बाजारों और वैश्विक मांग के लिए मार्ग सुझाएगा।

सीतारमण ने लोकसभा में अपने बजट भाषण में यह भी कहा कि राज्यों को सूचना प्रौद्योगिकी आधारित भूमि दस्तावेज प्रबंधन के लिए विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एवीजीसी सेक्टर में युवाओं को रोजगार देने की अपार संभावनाएं हैं, इस लिहाज से सभी हितधारकों के साथ एक कार्यबल का गठन किया जाएगा जो हमारे बाजार और वैश्विक मांग के लिए घरेलू क्षमता का निर्माण करेगा।

उन्होंने कहा कि उद्यम, ई-श्रम, राष्ट्रीय कॅरियर सेवा और असीम पोर्टलों को आपस में जोड़ा जाएगा तथा उनका दायरा बढ़ाया जाएगा।

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments