बेंगलुरु, 19 मार्च (भाषा) यहां की एक विशेष आर्थिक अपराध अदालत ने तरुण कोंडुरु राजू की जमानत याचिका खारिज कर दी है। राजू को कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में कथित भूमिका के लिए 10 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने राजू की जमानत याचिका का कड़ा विरोध करते हुए आशंका जताई कि रिहा होने पर वह फरार हो सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि राव की गिरफ्तारी के बाद राजू ने कथित तौर पर देश से भागने का प्रयास किया था, जिसके चलते अधिकारियों ने उसके खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया था।
जांच अधिकारियों को संदेह है कि राजू ने तस्करी के काम में विशेष रूप से भारत के भीतर सोने के अवैध परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह मामला तीन मार्च को तब प्रकाश में आया था, जब हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था। अधिकारियों ने उनके पास से 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया था, जिसकी कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपये है।
भाषा आशीष पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.