scorecardresearch
Thursday, 8 January, 2026
होमदेशबठिंडा में लक्षित हत्या की साजिश नाकाम, अर्श डल्ला गिरोह से जुड़े तीन आरोपी गिरफ्तार

बठिंडा में लक्षित हत्या की साजिश नाकाम, अर्श डल्ला गिरोह से जुड़े तीन आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

बठिंडा, छह जनवरी (भाषा) पंजाब पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि अर्श डल्ला गिरोह से कथित तौर पर जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर बठिंडा में एक लक्षित हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि बठिंडा की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) ने बठिंडा पुलिस के समन्वय से आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चार पिस्तौल, चार मैगजीन और 26 कारतूस बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बठिंडा के कोटशमीर गांव के निवासी गुरविंदर सिंह और भोखरा गांव के रहने वाले गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। वहीं, तीसरे आरोपी की पहचान बठिंडा के गिल पट्टी के निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई है जो वर्तमान में कनाडा में रह रहा था।

पुलिस के अनुसार, बरामद हथियारों में एक ग्लॉक पिस्तौल, एक जिगाना पिस्तौल, एक .30 बोर पिस्टल और एक .32 बोर पिस्तौल शामिल हैं। इसके अलावा बिना पंजीकृत संख्या वाली एक कार भी जब्त की गई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी एक लक्षित हत्या को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस योजनाबद्ध गोलीबारी को अंजाम देने के लिए कुलदीप सिंह हाल ही में कनाडा से भारत आया था।

बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कोंडल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गिरोहों के बीच चल रही आपसी दुश्मनी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में थर्मल थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

इस बीच, बठिंडा स्थित सीआई की सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) अवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि पुलिस ने विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर सुचा सिंह नगर के पास गोनियाना मार्ग पर जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

दर्ज किया गया है। प्रचेता प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments