scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशतन्खा ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

तन्खा ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

Text Size:

भोपाल, 30 मई (भाषा) कांग्रेस नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तथा प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह की उपस्थिति में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

कांग्रेस ने 65 वर्षीय तन्खा को संसद के ऊपरी सदन में उनके दूसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस विधायकों, कमलनाथ और गोविंद सिंह के साथ तन्खा ने विधानसभा के प्रमुख सचिव और रिटर्निंग अधिकारी ए पी सिंह को अपना नामांकन पत्र चार सेट में प्रस्तुत किया।

मध्यप्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील तन्खा के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के एम जे अकबर और संपतिया उइके का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है।

मध्य प्रदेश के कुल 11 राज्यसभा सीटों में से भाजपा के पास आठ जबकि कांग्रेस के पास तीन सीटें हैं।

भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, एल मुरुगन और धर्मेंद्र प्रधान, अकबर, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी, सुमेर सिंह सोलंकी और संपतिया उइके हैं जबकि दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा और राजमणि पटेल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हैं।

विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 31 मई है। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख है।

भाषा दिमो

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments