शिमला, 21 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि रामकृष्ण मिशन जैसे संगठनों के साथ छेड़छाड़ की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
उनकी यह टिप्पणी शिमला में रामकृष्ण मिशन के सदस्यों और एक अन्य समूह के बीच हुई झड़प के कुछ दिनों बाद आई है।
शुक्ला ने कहा, ”शिमला के रामकृष्ण मिशन आश्रम के पदाधिकारियों ने मुझे एक पत्र सौंपा है और मैंने अधिकारियों से रिपोर्ट देने को कहा है।”
उन्होंने कहा, ”किसी भी अधिकारी को ऐसे संगठनों के साथ छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं है और अगर कोई ऐसा करता है तो यह सही नहीं है।” साथ ही कहा कि हम ऐसे प्रतिष्ठित संगठन का किसी भी प्रकार से अनादर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
रामकृष्ण मिशन आश्रम और ब्रह्म समाज के सदस्यों के बीच शनिवार देर रात हुई झड़प में तीन पुलिसकर्मियों सहित सात लोग घायल हो गए। यह झड़प विधानसभा के पास स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में हुई।
भाषा पवनेश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.