scorecardresearch
Saturday, 5 April, 2025
होमदेशतमिलनाडु उच्च विकास दर के साथ भारत का नेतृत्व करेगा : स्टालिन

तमिलनाडु उच्च विकास दर के साथ भारत का नेतृत्व करेगा : स्टालिन

Text Size:

चेन्नई, पांच अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को कहा कि राज्य 9.69 प्रतिशत की वृद्धि के साथ देश में अग्रणी है, जो भारत में सबसे अधिक है।

स्टालिन ने कहा कि अधिक सराहनीय बात यह है कि राज्य ने समावेशिता, लैंगिक समानता और विकास के भौगोलिक विस्तार पर ध्यान केंद्रित करके यह लक्ष्य हासिल किया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘मजबूत बुनियादी बातों, स्थिर शासन और स्पष्ट रणनीतिक दृष्टि से प्रेरित हमारा द्रविड़ मॉडल हमारे राज्य और लोगों के भविष्य को आकार दे रहा है। हम जोश और दृढ़ संकल्प के साथ 1000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं।’’

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments