scorecardresearch
Tuesday, 11 March, 2025
होमदेशतमिलनाडु: 11वीं के छात्र पर हमला करने के आरोप में तीन व्यक्ति हिरासत में लिए गए

तमिलनाडु: 11वीं के छात्र पर हमला करने के आरोप में तीन व्यक्ति हिरासत में लिए गए

Text Size:

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), 11 मार्च (भाषा) तिरुनेलवेली के श्रीवैकुंटम में एक बस के अंदर 11वीं कक्षा के छात्र पर बेरहमी से हमला किया गया। इस घटना में शामिल दो नाबालिग समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पीड़ित छात्र अरियनायकिपुरम का रहने वाला है और पलायमकोट्टई के एक स्कूल में पढ़ता है। वह दस मार्च को अपनी परीक्षा देने के लिए बस में यात्रा कर रहा था तभी श्रीवैकुंटम में तीन लोगों के एक गिरोह ने उसे घेरा और बुरी तरह हमला कर दिया।

आरोप है कि पीड़ित छात्र ने श्रीवैकुंटम के पास स्थित केटियम्मलपुरम गांव की एक छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी। पीड़ित लड़की ने अपने दो भाइयों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों भाइयों ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उसी बस में सवार होकर छात्र पर हमला कर दिया।

हमले में घायल छात्र को श्रीवैकुंटम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह गंभीर चोटों का इलाज करा रहा है।

तिरुनेलवेली जिला कलेक्टर आर. सुकुमार, थूथुकुडी जिला कलेक्टर के. इलंबभावथ, थूथुकुडी के पुलिस अधीक्षक अल्बर्ट जॉन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा कर पीड़ित के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज अस्पताल की डीन डॉ. रेवती बालन के अनुसार, पीड़ित की हालत स्थिर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहा है।

थूथुकुडी जिले के श्रीवैकुंटम क्षेत्र और आसपास के गांवों में पुलिस तैनात कर दी गई है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments