scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशतमिलनाडु : कोयंबटूर हवाई अड्डे के पास तीन लोगों ने किया छात्रा का यौन उत्पीड़न

तमिलनाडु : कोयंबटूर हवाई अड्डे के पास तीन लोगों ने किया छात्रा का यौन उत्पीड़न

Text Size:

कोयंबटूर (तमिलनाडु), तीन नवंबर (भाषा) कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तीन लोगों ने कॉलेज की छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने दो नवंबर की रात 19 वर्षीय छात्रा के पुरुष मित्र पर हमला कर उसे भगा दिया और फिर छात्रा का यौन उत्पीड़न किया।

पुलिस ने बताया कि अपराधियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए सात विशेष टीम गठित की गई हैं। छात्रा और उसके दोस्त दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के.अन्नामलाई ने घटना पर रोष व्यक्त किया और दावा किया कि जब से तमिलनाडु में द्रमुक सत्ता में आई है तब से असामाजिक तत्वों को कानून या पुलिस का डर नहीं है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘द्रमुक के मंत्रियों से लेकर पुलिस अधिकारियों तक, न्याय सुनिश्चित करने के बजाय यौन अपराधियों को बचाने का एक परेशान करने वाला चलन रहा है। द्रमुक सरकार यौन अपराधों को रोकने और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह विफल रही है।’’

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments