scorecardresearch
Tuesday, 18 March, 2025
होमदेशतमिलनाडु: स्टालिन ने जयशंकर को मछुआरों की गिरफ्तारी से अवगत कराया, कार्रवाई का आग्रह किया

तमिलनाडु: स्टालिन ने जयशंकर को मछुआरों की गिरफ्तारी से अवगत कराया, कार्रवाई का आग्रह किया

Text Size:

चेन्नई, 18 मार्च (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रामेश्वरम से मछली पकड़ने गए तीन मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना द्वारा गिरफ्तार करने के मामले से विदेश मंत्री एस जयशंकर को मंगलवार को अवगत कराया।

स्टालिन ने जयशंकर से हिरासत में लिए गए सभी 110 मछुआरों को रिहा करने और आगे की गिरफ्तारियों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई की मांग की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के शुरुआती तीन महीनों से भी कम समय में श्रीलंकाई नौसेना द्वारा मछुआरों को पकड़ने की यह 10वीं घटना है।

स्टालिन ने कहा, “17 मार्च को रामेश्वरम से मछली पकड़ने के लिए गए तमिलनाडु के तीन मछुआरों को 18 मार्च को श्रीलंकाई नौसेना ने उनकी नाव के साथ पकड़ लिया।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि मछुआरों को पारंपरिक मछली पकड़ने वाले जलक्षेत्र में गिरफ्तार करने से रोकने के लिए मजबूत कूटनीतिक प्रयासों के उनके बार-बार अनुरोध के बावजूद ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, मछुआरे अपनी आजीविका के लिए मछली पकड़ने पर निर्भर रहते हैं और श्रीलंकाई नौसेना द्वारा बार-बार पकड़े जाने के कारण उनके परिवार गरीबी के कगार पर पहुंच गए हैं।”

स्टालिन ने कहा, “इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारे मछुआरों की गिरफ्तारी को रोकने के लिए प्रभावी कूटनीतिक प्रयास करें और हिरासत में लिए गए तमिलनाडु के सभी 110 मछुआरों को उनकी मछली पकड़ने वाली नौकाओं के साथ श्रीलंकाई अधिकारियों से यथाशीघ्र रिहा कराएं।”

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments