तिरुप्पुर (तमिलनाडु), छह अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले के गुडिमंगलम में एक व्यक्ति और उसके बेटे के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे विशेष उप निरीक्षक (एसएसआई) की गला काट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि विशेष उप निरीक्षक की पहचान एम. षणमुगावेल (57), के तौर पर की गयी है। वह गुडिमंगलम थाना क्षेत्र में तैनात थे। वह पांच अगस्त की रात करीब 11 बजे आर्म्ड रिजर्व पुलिस के कांस्टेबल अजगुराजा के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें दो लोगों के बीच शराब के नशे में झगड़ा किये जाने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दोनों एक खेत पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास करने लगे, तभी उनमें से एक व्यक्ति ने अचानक हंसिया से षणमुगावेल पर हमला कर दिया और कांस्टेबल को वहां से भगा दिया।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल विशेष उप निरीक्षक ने बाद में दम तोड़ दिया।
भाषा राखी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.