scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशतमिलनाडु: पोंगल के दौरान सात करोड़ लोगों ने यात्रा की,138 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ

तमिलनाडु: पोंगल के दौरान सात करोड़ लोगों ने यात्रा की,138 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ

Text Size:

चेन्नई, 22 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में पोंगल उत्सव के दौरान सात करोड़ से अधिक लोगों ने विशेष बस सेवाओं का उपयोग करते हुए यात्रा की, जिससे राज्य परिवहन निगमों को एक सप्ताह में राजस्व के रूप में 138.07 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। राज्य के परिवहन मंत्री आर. एस. राजा कन्नप्पन ने शनिवार को यह जानकारी दी ।

कन्नप्पन ने कहा कि पोंगल से ठीक पहले 11, 12 और 13 जनवरी को कुल 18,232 बसें परिचालित की गईं। इनके जरिए कुल 3.22 करोड़ लोग अपने गृह जिलों में गए।

उन्होंने कहा कि इससे परिवहन निगमों को 65.58 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जो पिछले साल के राजस्व से 3.50 करोड़ रुपये अधिक है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इन तीन दिनों में 1,231 अतिरिक्त बसों का परिचालन किया गया।

मंत्री ने बताया कि पोंगल के बाद 15, 17, 18 और 19 जनवरी को 17,164 बसों का परिचालन किया गया तथा 3.80 करोड़ यात्रियों ने उनसे सफर किया।

मंत्री ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इन चार दिनों में करीब 72.49 करोड़ रुपये की कमाई हुई। उन्होंने बताया कि 2021 की तुलना में कुल 1,271 अतिरिक्त बसों का परिचालन किया गया।

भाषा रंजन सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments