चेन्नई, दो अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी शुक्रवार को पुझल सेंट्रल जेल में अपने बिस्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए यहां की अदालत के समक्ष पेश हुए।
मामले की सुनवाई कर रहे प्रधान सत्र न्यायाधीश एस. अली के समक्ष बालाजी को पेश किया गया। न्यायाधीश ने इसके बाद सुनवाई स्थगित करने की उनकी याचिका स्वीकार कर ली तथा उनकी न्यायिक हिरासत सात अगस्त तक बढ़ा दी।
पूर्व मंत्री ने सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध करते हुए दलील दी कि मामले में उन्हें आरोपमुक्त करने से इनकार संबंधी सत्र न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर मद्रास उच्च न्यायालय में अभी तक सुनवाई नहीं हुई है।
बालाजी को जब ऑनलाइन माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया तो जेल अधिकारियों ने न्यायाधीश को बताया कि आरोपी को सुबह उल्टी हुई थी और कमजोरी महसूस हो रही थी, इसलिए उन्हें इलाज के लिए जेल अस्पताल ले जाया गया।
बालाजी को 14 जून, 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने पैसे लेकर नौकरी देने के मामले से जुड़े धनशोधन के आरोपों में गिरफ्तार किया था। एजेंसी के मुताबिक, कथित घोटाले के समय बालाजी पूर्ववर्ती ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार में परिवहन मंत्री थे।
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.