चेन्नई/इरोड छह सितंबर (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के वरिष्ठ नेता के.ए. सेंगोट्टैयन को शनिवार को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया।
सेंगोट्टैयन ने पार्टी महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी से पार्टी छोड़ने वाले सभी लोगों को अन्नाद्रमुक में वापस लेने की मांग की थी।
पार्टी की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में बताया गया कि पलानीस्वामी ने सेंगोट्टैयन को (राज्य) संगठन सचिव और इरोड ग्रामीण पश्चिम जिला सचिव के पदों से हटा दिया है।
सेंगोट्टैयन ने इरोड में मीडिया को संबोधित करते हुए पलानीस्वामी से दस दिनों के भीतर, निष्कासित नेताओं को पार्टी में वापस लेने के लिए कदम उठाने को कहा था।
इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए नौ बार के विधायक सेंगोट्टैयन ने कहा, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि अन्नाद्रमुक के महासचिव मुझे पार्टी के संगठन सचिव और इरोड ग्रामीण पश्चिम जिला सचिव के पदों से हटा देंगे।’
शनिवार को गोबिचेट्टीपलायम के पास अपने पैतृक गांव कुल्लमपलायम में स्थित फार्महाउस से पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया।
उन्होंने यह भी कहा कि वह निष्कासित नेताओं को पार्टी में एकजुट करने के अपने प्रयास जारी रखेंगे।
सेंगोट्टैयन ने पलानीस्वामी का नाम लेने से परहेज किया और उन्हें ‘महासचिव’ कहकर संबोधित किया। बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में भी उन्होंने ऐसा ही किया था।
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.