scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशतमिलनाडु: आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में अन्नाद्रमुक नेता अंबालागन के 57 परिसरों पर छापे पड़े

तमिलनाडु: आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में अन्नाद्रमुक नेता अंबालागन के 57 परिसरों पर छापे पड़े

Text Size:

चेन्नई, 20 जनवरी (भाषा) आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में बृहस्पतिवार को तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक नेता एवं पूर्व मंत्री के.पी. अंबालागन के कई परिसरों पर सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) ने छापे मारे।

अंबालागन राज्य में पिछली अन्नाद्रमुक सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे।

डीवीएसी की धर्मपुरी इकाई ने पूर्व मंत्री और उनके परिवार के चार करीबी सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया तथा अधिकारियों ने धर्मपुरी, सलेम और चेन्नई में उनके 57 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

डीवीएसी द्वारा अन्नाद्रमुक के छठे पूर्व मंत्री के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

डीवीएसी के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम, 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी में पूर्व मंत्री अंबालागन का नाम शामिल है। उन पर ‘‘ भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त रहने और जानबूझकर खुद को अवैध तरीके से समृद्ध करने, सम्पत्ति तथा आर्थिक संसाधनों को प्राप्त करने का आरोप लगाया गया।’’

यह मामला, 2016 और 2021 के बीच का है जब वह मंत्री थे।

भाषा निहारिका सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments