scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशतमिलनाडु : बडगा समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

तमिलनाडु : बडगा समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

Text Size:

उधगमंडमलम (तमिलनाडु), 26 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में मुख्य रूप से रहने वाले बडगा वर्ग के लोगों के एक समूह ने समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग को लेकर बुधवार को यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे एक ज्ञापन रखा।

वर्तमान में बडगा समुदाय को तमिलनाडु सरकार ने पिछड़ा वर्ग में शामिल कर रखा है। समुदाय के नेता कई वर्षों से इसे अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे एक याचिका रखी गई, जिसमें कहा गया है कि समुदाय के 150 से अधिक लोगों ने गुजरात में दांडी मार्च (नमक सत्याग्रह) सहित महात्मा गांधी के साथ भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में भाग लिया था।

बडगा समुदाय के लोगों का एक समूह बडगा देस पार्टी प्रमुख मंजई मोहन के नेतृत्व में प्रतिमा के पास भूख हड़ताल पर बैठ गया। बाद, में पुलिस ने बगैर अनुमति के भूख हड़ताल करने को लेकर मोहन और 14 अन्य को हिरासत में ले लिया।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments