चेन्नई, 22 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु में हाल ही में संपन्न नगर निकाय चुनावों में एक महिला और उसके बेटे, एक महिला और उसके पति के अलावा एक किन्नर को जीत मिली है। नगर निकाय चुनावों के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए।
मदुरै जिले के सोझावंधन नगर पंचायत में मा वल्लीमयिल और उनके बेटे मा मरुथुपांडियन ने क्रमशः वार्ड संख्या 13 और वार्ड संख्या आठ से जीत हासिल की। दोनों ही निर्दलीय थे।
उसी जिले के अलंगनल्लूर नगर पंचायत में, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की उम्मीदवार जी एल रेणुका ईश्वरी और उनके पति रा गोविंदराज ने क्रमशः वार्ड संख्या चार और पांच से जीत दर्ज की।
कांचीपुरम के कुंद्राथुर नगर पालिका में बानो साथियामूर्ति और उनके पति को साथियामूर्ति ने द्रमुक के टिकट पर क्रमश: वार्ड संख्या 17 और 18 से जीत हासिल की। एक ही परिवार के उम्मीदवारों की इसी तरह की जीत अन्य क्षेत्रों में भी मिली है।
इसके अलावा एक महिला किन्नर रा गंगा ने वेल्लोर नगर निगम के वार्ड संख्या 38 से द्रमुक के टिकट पर जीत हासिल की। एक महिला कॉलेज की छात्रा ई सा कौस्की ने नागरकोइल कॉरपोरेशन के वार्ड संख्या 17 से जीत हासिल की। इसके अलावा तमिल अभिनेता विजय के प्रशंसक संघ के सदस्य, जा मोहम्मद परवेज ने पुदुकोट्टई नगर पालिका के वार्ड संख्या चार से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की।
भाषा रवि कांत उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.