scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशतमिलनाडु के मंत्री थेनारासु प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन सौंपेंगे

तमिलनाडु के मंत्री थेनारासु प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन सौंपेंगे

Text Size:

चेन्नई, 26 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य में क्रियान्वित की जाने वाली विकास परियोजनाओं पर एक ज्ञापन सौंपेंगे। राज्य सरकार ने शनिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कई परियोजनाओं के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी को दिए जाने वाले ज्ञापन पर मुख्य सचिव एन मुरुगनंदम के साथ विचार-विमर्श किया।

इसमें कहा गया कि ज्ञापन पर विचार-विमर्श के दौरान सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद कनिमोई और शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को सौंपे जाने वाले ज्ञापन को मंजूरी दे दी है।

स्टालिन ने कहा कि चूंकि वह अस्पताल में हैं, इसलिए उन्होंने मुख्य सचिव के माध्यम से ज्ञापन भेजा है और इसे थंगम थेनारासु द्वारा प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा, जो शनिवार रात दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु आ रहे हैं।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments