scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशतमिलनाडु ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए सशस्त्र बलों के हमलों की सराहना की

तमिलनाडु ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए सशस्त्र बलों के हमलों की सराहना की

Text Size:

चेन्नई, सात मई (भाषा) तमिलनाडु के प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई की बुधवार को सराहना की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने लिखा, ‘‘तमिलनाडु आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के साथ है। हमारी सेना के साथ और हमारे देश के लिए, तमिलनाडु पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा है।’’

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने कहा, ‘मैं पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सटीक ढंग से अंजाम देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना करता हूं। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सतर्क नेतृत्व में न्याय हुआ है। यह निर्णायक कार्रवाई आतंकवाद को खत्म करने और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमारे देश की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’

पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के शीर्ष नेता अंबुमणि रामदास ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए उठाए गए सभी कदम सही हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें केंद्र सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होना चाहिए।’

तमिलगा वेत्री कझगम के संस्थापक विजय ने कहा, ‘‘सेना को उसकी कार्रवाई के लिए सलाम।’

दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘योद्धा की लड़ाई शुरू हो गई है… मिशन पूरा होने तक कोई रोक नहीं ! पूरा देश आपके साथ है।

अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम प्रमुख टीटीवी दिनाकरन और निष्कासित अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला ने भी आतंकवाद के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की सराहना की।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments