चेन्नई, 28 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने अन्ना विश्वविद्यालय के अधिकारियों को परिसर में एक छात्रा के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटना के मद्देनजर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का शनिवार को निर्देश दिया।
रवि अन्ना विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता और उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्राओं द्वारा उठाए गए सुरक्षा मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
राजभवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को सुरक्षा और जवाबदेही की संस्कृति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों को दहशत में नहीं आने की सलाह दी।
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विश्वविद्यालय परिसर में 19 वर्षीय छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न के बाद पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।
रवि आज विश्वविद्यालय गये और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। उन्होंने रजिस्ट्रार और अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्यों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। बाद में, उन्होंने परिसर को अधिक सुरक्षित स्थान बनाने के बारे में छात्राओं के विचार, सिफारिशें और सुझाव धैर्यपूर्वक सुने।
विज्ञप्ति में कहा गया कि इस यात्रा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना भी था कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए तत्काल और निर्णायक कार्रवाई की जाए।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.