चेन्नई, 20 मई (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एम आर श्रीनिवासन के निधन पर शोक व्यक्त किया।
राज्यपाल रवि ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘डॉ एम आर श्रीनिवासन के निधन से गहरा दुख हुआ है। वह भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के महान वास्तुकार और पद्म विभूषण से सम्मानित वैज्ञानिक थे।’
रवि ने कहा,’उनके दूरदर्शी नेतृत्व और वैज्ञानिक दृष्टिकोण ने देश को परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया। उन्होंने दशकों की सेवा में ऐसी संस्थाएं, नीतियां और परियोजनाएं तैयार कीं, जो आज भी भारत की प्रगति में योगदान दे रही हैं। उनके परिवार, सहयोगियों और उनसे प्रेरित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम् शांति।’
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने भी परमाणु वैज्ञानिक श्रीनिवासन के निधन पर शोक व्यक्त किया।
स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के एक स्तंभ डॉ. एम आर श्रीनिवासन के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। उन्होंने डॉ. होमी जहांगीर भाभा के साथ मिलकर भारत के पहले रिएक्टर का निर्माण किया।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘श्रीनिवासन ने कई दशकों तक 18 परमाणु ऊर्जा इकाइयों के निर्माण का नेतृत्व किया, जिससे ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला। वह एक सच्चे राष्ट्र निर्माता थे। मेरी गहरी संवेदनाएं।’’
अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) नेता टीटीवी दिनाकरन ने भी वैज्ञानिक श्रीनिवासन के निधन पर शोक व्यक्त किया।
श्रीनिवासन (95) का मंगलवार को तमिलनाडु के उधगमंडलम में निधन हो गया।
भाषा वैभव योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.