scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशतमिलनाडु के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुजरात में पुल हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

तमिलनाडु के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुजरात में पुल हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

Text Size:

चेन्नई, 31 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और अन्नाद्रमुक के नेता के. पलानीस्वामी ने गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना में 100 से अधिक लोगों के जान गंवाने पर सोमवार को दुख प्रकट किया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

रवि ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह लोगों की मौत से दुखी हैं।

तमिलनाडु राजभवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि रवि ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

स्टालिन ने कहा कि मोरबी में पुल ढहने से कई निर्दोष लोगों की जान जाने से उन्हें गहरा दुख हुआ है।

मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, “शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ’’

अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव के. पलानीस्वामी ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह 135 से अधिक लोगों की मौत से दुखी हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

नेता प्रतिपक्ष पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments