scorecardresearch
Monday, 2 December, 2024
होमदेशतमिलनाडु: मलबे में दबे मकान से पांच शव बरामद किये गए

तमिलनाडु: मलबे में दबे मकान से पांच शव बरामद किये गए

Text Size:

तिरुवन्नमलई (तमिलनाडु), दो दिसंबर (भाषा) अन्नामलाईयार पहाड़ी पर मलबे से पांच शव बरामद किये गए हैं। सोमवार सुबह से जारी गहन तलाशी के बाद ये पांच शव उस मकान से मिले जो एक दिसंबर को मूसलाधार बारिश के बाद मिट्टी और चट्टानों के नीचे दब गया था।

पुलिस ने बताया कि बचावकर्मियों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), पुलिस और अग्निशमन सेवा के कर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि बचावकर्मियों ने सोमवार शाम को एक बच्चे का शव बरामद किया और इसके बाद चार अन्य शवों का पता लगाया गया।

एक दिसंबर की रात से चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन हुआ था।

पुलिस ने बताया कि शवों को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

तलहटी में स्थित वीओसी नगर के निवासियों ने अधिकारियों को बताया कि एक दंपति, उनके दो बच्चों के अलावा तीन अन्य बच्चे उस मकान में फंस गए थे जो एक दिसंबर की रात भूस्खलन की चपेट मे आ गया था। लापता दो और लोगों की तलाश जारी है।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments