scorecardresearch
Tuesday, 7 October, 2025
होमदेशतमिलनाडु एयरोस्पेस, रक्षा क्षेत्रों के केंद्र के रूप में तेजी से अपना स्थान बना रहा: स्टालिन

तमिलनाडु एयरोस्पेस, रक्षा क्षेत्रों के केंद्र के रूप में तेजी से अपना स्थान बना रहा: स्टालिन

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

चेन्नई, सात अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि राज्य भारत के एयरोस्पेस और रक्षा नवाचार केंद्र के रूप में तेजी से अपना स्थान बना रहा है।

उन्होंने एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र 2025 पर उद्योग विभाग द्वारा आयोजित एक सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि राज्य ने तमिलनाडु रक्षा औद्योगिक गलियारे में 23,000 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है।

उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु रक्षा औद्योगिक गलियारे में 23,000 करोड़ रुपये के निवेश, उन्नत यूएवी प्रणालियों, अग्रणी एयरोस्पेस अनुसंधान और वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं में मजबूत एकीकरण के साथ, तमिलनाडु भारत के एयरोस्पेस, अंतरिक्ष और रक्षा नवाचार केंद्र के रूप में अपनी उड़ान भर रहा है।’

निवेश को बढ़ावा देने और उद्योगों को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से, पहली बार उद्योग विभाग ने ‘एयरोडेफकॉन 2025’ का आयोजन किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह सिर्फ़ एक प्रदर्शनी नहीं है। यह नए उद्योगों और विनिर्माताओं की पहचान करने और उनके साथ सहयोग करने का एक मंच है।’

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु राज्य के हर उद्योग में अपनी पहचान बना रहा है और ‘‘विनिर्माण क्षेत्र में अग्रणी है।’

उन्होंने पूछा, ‘क्या आप जानते हैं कि देश से कुल ऑटोमोबाइल निर्यात में तमिलनाडु का योगदान लगभग 40 प्रतिशत है?’ उन्होंने कहा कि देश में उत्पादन होने वाले कुल इलेक्ट्रिक वाहनों में से लगभग दो-तिहाई तमिलनाडु से हैं।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments