scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशतमिलनाडु: प्रवर्तन निदेशालय ने एक मंत्री के परिजन के रियल्टी समूह पर छापा मारा

तमिलनाडु: प्रवर्तन निदेशालय ने एक मंत्री के परिजन के रियल्टी समूह पर छापा मारा

Text Size:

चेन्नई, सात अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के मंत्री के एन नेहरू के भाई के एन रविचंद्रन द्वारा स्थापित एक रियल एस्टेट समूह के खिलाफ जांच के तहत सोमवार को चेन्नई एवं कोयम्बटूर स्थित विभिन्न परिसरों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रियल्टी कंपनी ‘टीवीएच ग्रुप’ की स्थापना रविचंद्रन ने की थी।

सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ‘टीवीएच’ समूह से जुड़ी जांच के तहत परिसरों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

रविचंद्रन तमिलनाडु के नगरपालिका प्रशासन, शहरी एवं जल आपूर्ति मंत्री नेहरू के भाई हैं।

प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बारे में अभी विस्तार से जानकारी नहीं मिल पाई है।

ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कानून मंत्री एस. रघुपति ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘प्रवर्तन निदेशालय भाजपा का वैसा ही सहयोगी है,’ जैसे चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की पार्टियां (क्रमश: तेदेपा एवं जद-यू)।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम ईडी को उनका (भाजपा का) सहयोगी मानते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।’

उन्होंने कहा कि यह (ईडी) ‘गैर-राजनीतिक सहयोगी’ है।

भाषा सुरेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments