scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशतमिलनाडु: हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला

तमिलनाडु: हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला

Text Size:

इरोड (तमिलनाडु), 15 जनवरी (भाषा) सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य (एसटीआर) में जंगली हाथी ने 65 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। वन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एसटीआर के कद्दट्टी आदिवासी गांव के मादेवप्पा अपने तीन दोस्तों के साथ मंगलवार को जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गए थे। मादेवप्पा पसुवेश्वर मंदिर क्षेत्र की ओर गए थे। दोपहर तक वापस नहीं लौटने पर उनके दोस्त चिंतित हो गए और उनकी तलाश करने लगे।

उन्होंने बताया कि दोस्तों को पसुवेश्वर मंदिर मार्ग पर मादेवप्पा का शव मिला, जिस पर चोट के कई निशान थे। उन्होंने तुरंत कडंबूर पुलिस और गिरमलम वन अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस और वन कर्मियों का दल मौके पर पहुंचा और मादेवप्पा के शव को सत्यमंगलम के राजकीय अस्पताल भेजा।

पुलिस तथा वन विभाग ने मादेवप्पा की मौत के संबंध में मामला दर्ज किया, जिसमें मौत का कारण हाथी द्वारा कुचले जाना बताया गया है। मामले की जांच जारी है।

भाषा यासिर निहारिका

निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments