scorecardresearch
Thursday, 13 June, 2024
होमदेशतमिलनाडु : इरोड में हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मारा, 15 घंटे बाद मिली लाश

तमिलनाडु : इरोड में हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मारा, 15 घंटे बाद मिली लाश

Text Size:

इरोड(तमिलनाडु), 22 मई (भाषा) तमिलनाडु के इरोड जिले के बर्गुर वन क्षेत्र में एक हाथी ने मंगलवार को एक किसान को कुचलकर मार डाला और उसका शव घटना के करीब 15 घंटे के बाद बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि किसान मधान (48) बर्गुर वन रेंज के बेजालत्ती इलाके में पांच-छह गायों और बकरियों को चराने के लिए वन में पोन्नाचिअम्मन मंदिर इलाके में गया था। उसने बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे इलाके में जंगली हाथी आया और उसने मधान पर हमला कर दिया। हाथी ने किसान को कुचल कर मौके पर ही मार डाला।

ग्रामीणों ने वन अधिकारियों और बर्गुर पुलिस को शाम करीब छह बजे घटना की जानकारी दी लेकिन अंधेरा होने की वजह से पुलिस और वनकर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक मधान का शव बरामद नहीं कर सके।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम, वन अधिकारियों के साथ बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया। शव को राजकीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

बर्गुर पुलिस ने हाथी द्वारा कुचले जाने से मौत का मामला दर्ज किया है और पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments