scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशतमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने अमेरिका में एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के कार्यालयों का दौरा किया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने अमेरिका में एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के कार्यालयों का दौरा किया

Text Size:

(तस्वीर सहित)

चेन्नई, 31 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने अमेरिका में एप्पल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के कार्यालयों का दौरा किया और उनके साथ निवेश एवं साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की।

उनकी अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन, ‘नान मुधलवन’ योजना के अंतर्गत राज्य में 20 लाख युवाओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संबंधी कौशल प्रदान करने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की खातिर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘निवेश और साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की। साझेदारी को मजबूत करने और तमिलनाडु को एशिया के प्रमुख विकास क्षेत्रों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में, तमिलनाडु में एआई प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए गूगल के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस पहल से युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने के अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ कार्य शुरू करने में मदद मिलेगी।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने ‘माउंटेन व्यू’ परिसर में गूगल के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और तमिलनाडु में निर्मित पिक्सल- 8 फोन के उत्पादन के विस्तार तथा तमिलनाडु में अन्य गूगल उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी सुविधाएं शुरू किए जाने पर चर्चा की।’’

स्टालिन ने एआई नवाचारों के माध्यम से विकास को बढ़ावा देने, औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र की गतिशीलता और भविष्य की क्षमता के बारे में भी बात की।

मुख्यमंत्री ने एप्पल इंक के कार्यालय का भी दौरा किया।

स्टालिन ने तमिलनाडु को वैश्विक ‘इलेक्ट्रॉनिक्स’ विनिर्माण मानचित्र में स्थान दिलाने के लिए कंपनी के अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने राज्य के विनिर्माण माहौल में सुधार के लिए तमिलनाडु सरकार की विभिन्न पहल को रेखांकित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य को और मजबूत किया जाएगा तथा इसे एशिया के विनिर्माण केंद्र में तब्दील किया जाएगा।’’ उन्होंने एप्पल को तमिलनाडु में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

इस मौके पर उद्योग मंत्री टी. आर. बी. राजा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री और मंत्री ने एप्पल के योगदान की सराहना की तथा राज्य के विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहल की जानकारी दी।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments