scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशतमिलनाडु : भाजपा के सहयोगी देवनाथन यादव गिरफ्तार

तमिलनाडु : भाजपा के सहयोगी देवनाथन यादव गिरफ्तार

Text Size:

चेन्नई, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी टी देवनाथन यादव को पुलिस ने एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान के जमाकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस साल देश में हुये आम चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राज्य के शिवगंगा लोकसभा सीट से यादव ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गये थे ।

यादव को तिरुचिरापल्ली में आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों की एक टीम ने गिरफ्तार किया और बाद में पूछताछ के लिए उन्हें चेन्नई लाया गया।

गिरफ्तारी के बाद कई निवेशकों ने विरोध प्रदर्शन किया और शिकायतें कीं। निवेशकों का दावा है कि यादव के नेतृत्व वाली वित्तीय संस्था (मायलापुर हिंदू शाश्वत निधि लिमिटेड) ने उनकी जमाराशियों पर आकर्षक उच्च ब्याज दर का वादा करके उनके साथ धोखाधड़ी की।

देवनाथन यादव एक राजनीतिक संगठन चलाते हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन किया और शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से वह मैदान में उतरे थे ।

गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि उनकी पार्टी मायलापुर हिंदू शाश्वत निधि लिमिटेड के निवेशकों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘तमिलनाडु सरकार को गहन जांच करनी चाहिए और सभी निवेशकों से इसकी पुष्टि करनी चाहिए।’

अन्नामलाई ने कहा, ‘साथ ही अगर यह द्रमुक सरकार की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक विफलता पर उंगली उठाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दलों को धमकाने का एक प्रयास है तो मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।’

भाषा शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments