scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशतमिलनाडु: भाजपा ने केंद्रीय मंत्री के स्थान पर किसी अन्य द्वारा फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया

तमिलनाडु: भाजपा ने केंद्रीय मंत्री के स्थान पर किसी अन्य द्वारा फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया

Text Size:

चेन्नई, 19 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने शनिवार को शहरी निकाय चुनाव में फर्जी मतदान का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन के स्थान पर पहले ही किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मतदान किया जा चुका था।

अन्नामलाई ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ”जिस स्तर पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है वह आज बेहद साफ हो गया। द्रमुक पार्टी के कार्यकर्ता कोयंबटूर समेत पूरे तमिलनाडु में मतदान केंद्रों के बाहर पैसे बांट रहे हैं। अन्ना नगर पूर्व, चेन्नई मतदान केंद्र में केंद्रीय राज्य मंत्री मुरुगन के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मतदान कर दिया गया।”

हालांकि, अब तक मुरुगन की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है और ना ही अन्नामलाई की ओर से लगाए गए आरोपों की प्रमाणिकता को जांचा जा सका है।

तमिलनाडु में शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है।

भाषा शफीक अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments