scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशतमिलनाडु : 'अवनियापुरम' जल्लीकट्टू शुरू, पुरस्कार सूची में ट्रैक्टर और कार

तमिलनाडु : ‘अवनियापुरम’ जल्लीकट्टू शुरू, पुरस्कार सूची में ट्रैक्टर और कार

Text Size:

मदुरै, 14 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में पारंपरिक रूप से लोकप्रिय अवनियापुरम जल्लीकट्टू की मंगलवार को ‘पोंगल’ के अवसर पर मदुरै समेत विभिन्न स्थानों पर शुरुआत हुई। जल्लीकट्टू बैलों को काबू करने का एक पारंपरिक खेल है।

इस बार सबसे बेहतर चुने गए बैल के मालिक को एक ट्रैक्टर मिलेगा जबकि बैल को सबसे अच्छे ढंग से प्रशिक्षित करने वाले को एक कार मिलेगी।

जैसे ही चंदन से लिपे हुए बैल प्रवेश द्वार ‘वादीवासल’ से बाहर निकले, उत्साही युवकों ने एक के बाद एक बैल की कूबड़ को पकड़कर उन पर काबू पाने की पूरी कोशिश की।

जल्लीकट्टू के इस आयोजन में एक हजार से अधिक बैल और 900 से अधिक पुरुष हिस्सा ले रहे हैं। इस खेल के विजेताओं को मिलने वाले पुरस्कारों में ट्रैक्टर और कार शामिल हैं तथा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

इस बार 15 और 16 जनवरी को जल्लीकट्टू क्रमशः मदुरै के पालामेडु और अलंगनल्लूर में आयोजित किया जाएगा।

हालांकि, कुछ दिन पहले, पुडुक्कोट्टई जिले के थाचनकुरिची में जल्लीकट्टू कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जो 2025 के खेल सत्र की शुरुआत का प्रतीक था। मदुरै में होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत अवनियापुरम से होती है, जो सबसे लोकप्रिय हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments