चेन्नई, आठ मई (भाषा) तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए जिसमें उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में लड़कियों ने लड़कों को भारी अंतर से पछाड़ दिया।
लड़कियों और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 96.70 और 93.16 रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से लगभग 3.54 प्रतिशत अधिक है।
इस बार कुल सात लाख से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.03 रहा जो 2024 के 94.56 प्रतिशत के मुकाबले 0.47 अधिक है।
तीन से 25 मार्च तक आयोजित परीक्षा में शामिल हुए 7,92,494 विद्यार्थियों में से 7,53,142 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
तमिलनाडु के सरकारी परीक्षा निदेशालय और राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने यहां घोषणा की कि 4,19,316 लड़कियों और 3,73,178 लड़कों ने परीक्षा दी और उनमें से 4,05,472 लड़कियां और 3,47,670 लड़के उत्तीर्ण हुए। 10,049 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
परीक्षा निदेशालय के मुताबिक, अरियालुर जिला (98.82 प्रतिशत), इरोड (97.98 प्रतिशत), तिरुपुर (97.53 प्रतिशत), कोयंबटूर (97.48 प्रतिशत) और कन्याकुमारी (97.01 प्रतिशत) राज्य में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल करने वाले शीर्ष पांच जिलों में शामिल रहे।
परीक्षा परिणाम की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की कि वे इन नतीजों को अंतिम परिणाम न मानें।
स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘समय उन लोगों को भी अवसर देगा जो उत्तीर्ण नहीं हो पाए और जिन्हें अपेक्षित अंक नहीं मिले। यह आपके जीवन की शुरुआत है। इन परीक्षा परिणामों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ देखें कि आपका सबसे अच्छा दौर अभी आने वाला है।’’
उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों पर किसी तरह का दबाव न डालें बल्कि उनके विकास के अगले चरण के लिए एक अच्छे दोस्त की तरह उनका साथ दें।
भाषा शफीक संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.