scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशतमिलनाडु में 10वीं और 11वीं परीक्षा का परिणाम घोषित

तमिलनाडु में 10वीं और 11वीं परीक्षा का परिणाम घोषित

Text Size:

चेन्नई, 16 मई (भाषा) तमिलनाडु माध्यमिक विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (एसएसएलसी-10वीं) परीक्षा और उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा (प्लस वन-11वीं) में क्रमश: 93.8 प्रतिशत और 92.09 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सरकारी परीक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को इस परीक्षा परिणाम की घोषणा की।

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दसवीं कक्षा (एसएसएलसी) परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 2.55 प्रतिशत अधिक रहा, जबकि प्लस वन (11वीं कक्षा) में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा, ‘‘यह हमारे मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा किए गए प्रयासों और मार्गदर्शन को दर्शाता है। वह हमारे प्रधानाध्यापक हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस बात की प्रारंभिक जांच की जा रही है कि एक परीक्षा केंद्र से परीक्षा देने वाले 167 विद्यार्थी रसायन विज्ञान में शत-प्रतिशत अंक कैसे प्राप्त करने में सफल रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।’’

जब संवाददाताओं ने पूछा कि एक ही केंद्र से इतने सारे विद्यार्थियों का एक ही विषय में शत-प्रतिशत अंक लाना कैसे संभव है, तो मंत्री ने कहा कि यदि यह पाया गया कि संबंधित विषय का शिक्षक कोचिंग के माध्यम से शानदार परिणाम लाने में सक्षम है, तो इस पद्धति को सभी स्कूलों के लिए एक मॉडल के रूप में अपनाया जाएगा।

एसएसएलसी और एचएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने कक्षा 10वीं में सफल छात्रों से उच्च अध्ययन के लिए आवश्यक विषय चुनने का आह्वान किया।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments