scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशतमिलनाडु: सरकारी स्कूलों में लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिये हर महीने 1-1 हजार रुपये सहायता

तमिलनाडु: सरकारी स्कूलों में लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिये हर महीने 1-1 हजार रुपये सहायता

Text Size:

चेन्नई, 18 मार्च (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने अधिक संख्या में लड़कियों को वित्तीय बाधाओं के बिना उच्च शिक्षा प्राप्त करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रवार को छात्राओं के बैंक खातों में हर महीने 1-1 हजार रुपये डालने की घोषणा की।

वित्तमंत्री पी. टी. राजन ने विधानसभा में 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि इस कदम से लगभग छह लाख लड़कियों को लाभ मिल सकता है।

उन्होंने कहा, ”इस योजना के लिये 698 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।”

घोषणा के अनुसार, सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक की सभी लड़कियों को उनकी स्नातक डिग्री, डिप्लोमा और आईटीआई पाठ्यक्रमों के निर्बाध रूप से पूरा होने तक प्रतिमाह 1,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि छात्राएं इसके अलावा अन्य छात्रवृत्तियों के लिये भी पात्र होंगी।

भाषा जोहेब शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments