(डेटलाइन में सुधार के साथ रिपीट)
नई दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) तमिल साहित्यकार पेरूमल मुरूगन की कृति ”फायर बर्ड ‘ को शनिवार को 2023 का साहित्यिक क्षेत्र का देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर’ प्रदान किया गया।
पेरुमल मुरुगन की पुस्तक का तमिल भाषा से जननी कन्नन ने अनुवाद किया है।
‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर’ के छठे संस्करण की ‘शॉर्टलिस्ट’ की घोषणा 20 अक्टूबर को जयपुर में की गई थी। इसमें तेजस्विनी आप्टे-रहम की ‘द सीक्रेट ऑफ मोर’, मनोरंजन ब्यापारी की ‘द नेमेसिस’, पेरुमल मुरुगन की ‘फायर बर्ड’, विक्रमजीत राम की ‘मंसूर’ और मनोज रूपडा द्वारा लिखित ‘आई नेम्ड माय सिस्टर साइलेंस’ पुरस्कारों के दावेदारों की सूची में जगह बनाने में सफल हुई थीं। इनमें बंगाली, हिंदी और तमिल भाषाओं की तीन अनूदित पुस्तकें भी शामिल थीं।
जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर 2023 जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर के तहत हर साल किसी प्रतिष्ठित भारतीय लेखक को उनकी साहित्यिक कृति के लिए 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। विजेता के लिए प्रविष्टि अगर अनूदित है, तो अनुवादक को 10 लाख रुपये का अतिरिक्त नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही शॉर्टलिस्ट में शामिल पांचों लेखकों को एक-एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया जाता है और शॉर्टलिस्ट में शामिल उपन्यास अगर अनूदित है तो फिर अनुवादक को 50,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
भाषा नरेश पवनेश
पवनेश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.