scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशसरकारी बसों को दिल्ली हवाई अड्डे तक जाने की अनुमति के लिए केजरीवाल से बात करें मान: बाजवा

सरकारी बसों को दिल्ली हवाई अड्डे तक जाने की अनुमति के लिए केजरीवाल से बात करें मान: बाजवा

Text Size:

चंडीगढ़, 26 मार्च (भाषा) कांग्रेस के विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से शनिवार को आग्रह किया कि वह दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के समक्ष, सरकारी बसों को दिल्ली हवाई अड्डे तक जाने की अनुमति देने के मुद्दे को उठाएं।

कादियां सीट से विधायक बाजवा ने कहा कि सरकारी परिवहन उपक्रमों- पेप्सू सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) और पनबस की बसों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक जाने की अनुमति नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि सरकारी परिवहन उपक्रमों पर इस “पाबंदी” से केवल परिवहन ‘माफिया’ को फायदा होता है।

कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “पीआरटीसी और पनबस की सेवाओं को अब भी दिल्ली हवाई अड्डे तक जाने की अनुमति नहीं मिली है। मैं भगवंत मान जी से अनुरोध करता हूं कि वह इस मुद्दे को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष तत्काल उठाएं।”

बाजवा ने कहा, “इस सेवा को दोबारा शुरू करने में देरी किये जाने से पंजाब सरकार के हितों और राज्य के आम लोगों तथा विशेष रूप से अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को नुकसान हुआ है। पीआरटीसी/पनबस पर पाबंदी से केवल परिवहन माफिया को फायदा हुआ है।”

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments