scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअपराधसेल्फ़ी लेना 'हरियाणवी ताई' को तो अश्लील लगा ही, अब जनता पड़ी लड़की के पीछे

सेल्फ़ी लेना ‘हरियाणवी ताई’ को तो अश्लील लगा ही, अब जनता पड़ी लड़की के पीछे

घटना के बाद उदिता जहां माफी मांग कर वीडियो न फैलाने की गुज़ारिश कर रही है, वहीं कुछ लोग ताई के घर पहुंच कर उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनके साथ सेल्फ़ी खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : पिछले दो दिन से मीम्स, घटिया मज़ाक और गंदे कमेंट्स का शिकार हुई 19 वर्षीय उदिता को अभी तक यकीन नहीं हुआ है कि मेट्रो में हुई एक सामान्य बहस कैसे मानसिक प्रताड़ना का कारण बन सकती है. करीब एक महीने पहले हुई इस घटना का वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ. इसमें बोली और लहजे से हरियाणा की लगने वाली एक ताई चीखते हुए उदिता की मॉरल पुलिसिंग करती नज़र आ रही हैं. इतना ही नहीं वो उनकी छोटी हाइट का मज़ाक बनाने के साथ-साथ उसे पीटने की धमकी भी दे रही हैं. उन्होंने छात्रा द्वारा अपने बाल ठीक करने को लेकर कमेंट किया और उसके दोस्त को पाखंडी बताया.

वीडियो में ताई अजीब तरीके से चिल्लाते हुए लड़की को धमका रही हैं. उदिता उनकी बोली नहीं समझ पा रही हैं लेकिन ताई के क्रोध को भी नहीं.

उदिता दिप्रिंट से अपना अनुभव साझा करते हुए बताती हैं, ‘चिल्लाना तो वीडियो में दिखा, पर उन्होंने मुझे बाल पकड़कर झिंझोड़ा भी लेकिन किसी ने मदद नहीं की. सबको उनकी भाषा से लग रहा था कि वो पुराने खयालात की हैं इसलिए मुझे ही शांत रहने के लिए कह रहे थे. महिला थीं तो मेरे दोस्त भी कुछ नहीं कर सकते थे.’

वो आगे जोड़ती हैं, ‘महीने भर पहले ये घटना हुई थी. मैं इसे भुला चुकी थी लेकिन कल सुबह मेरे एक रिश्तेदार ने मुझे फोन कर बताया कि ऐसा कोई वीडियो व्हॉटसऐप पर आया है. एकबारगी मुझे लगा कि मेरे किसी जानकार ने वो वीडियो बना लिया है. लेकिन जैसे ही मैंने इन्स्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर गई तो पाया कि वो वीडियो वायरल हो रहा है और लोग मेरे बारे में खराब से खराब बातें लिख रहे हैं. हालांकि मेरे परिवार के लोग मेरे साथ हैं.’

दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए प्रोग्राम की पढ़ाई कर रही उदिता तीन साल से साकेत कैंप में डांस सीख रही हैं और सिखा भी रही हैं. घर में उनके अलावा उनकी मम्मी हैं. मम्मी भी पार्लर में काम करती हैं. उदिता लगभग हर रोज़ मेट्रो में डांस के स्टेप दोहराते हुए अपने सहयोगियों के साथ मस्ती करते हुए जाती हैं.

पूरा मामला क्या था? इस पर उदिता कहती हैं, ‘हम लोग सेल्फ़ी खींच रहे थे और डांस स्टेप दोहरा रहे थे. इतने में उन्होंने चिल्लाना शुरू किया. पहले तो मुझे भाषा समझ नहीं आई लेकिन जब थोड़ा बहुत समझ आया तो पता चला कि वो मेरे घूमने को लेकर और मां-बाप को लेकर कुछ कह रही हैं. मैंने जवाब दे दिया कि 18 से ऊपर के हैं. हर जगह मां-बाप को लेकर थोड़े जाएंगे. हमने उनसे कई बार कहा कि अगर आपको बुरा लगा हो तो सॉरी, बहस खत्म कर देते हैं. लेकिन वो चुप ही नहीं हुईं. वीडियो बनाने वाले ने न ही पहले का हिस्सा और न ही आखिरी हिस्सा अपलोड किया है.’

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद उदिता ने एक वीडियो बनाकर माफी मांगी और साथ ही एक डांस के ज़रिए ये वीडियो खराब तरीके से न फैलाने की गुज़ारिश की. बड़े-बुजुर्गों की इज़्ज़त करने के बारें में मिल रहे लेक्चर्स को लेकर वो जवाब देती हैं, ‘मैं और मेरी टीम हर साल अपने आस-पास के बुजुर्गों के लिए एक इंवेट करती है जहां हम उनके लिए एक परफॉर्मेंस देते हैं. हमें भी पता है कि आजकल के लोग कैसे घर के बड़ों को अकेले छोड़ देते हैं.’

news on crime
हरियाणी ताई के घर पहुंचकर लोग ले रहे हैं सेल्फी | सोशल मीडिया

दूसरी तरफ खुद को गूजरी कह रहीं ताई के घर कुछ लोग पहुंचे और उनकी तारीफ करने के साथ तस्वीरें शेयर कीं. भाजपा आईटी सेल के अरुण यादव ने भी एक ताई की एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है. पर किसी ने ये जानने की कोशिश नहीं की कि उदिता के साथ क्या हुआ है. विक्टिम उदिता को ही माफी मांगनी पड़ी. वहीं सोशल मीडिया पर उदिता को लेकर भद्दे मज़ाक और मीम बन रहे हैं.

कुछ लोग इसे ग्रामीण और शहरी सभ्यता के आपसी संघर्ष से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ लोग ‘दिल्ली का दरिंदा’ नाम से कुख्यात हुए सर्वजीत के केस से जोड़कर. कई साल लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद सर्वजीत को छेड़खानी के केस में क्लीन चिट मिली है. इसके साथ ही लोगों को एक सीख भी कि सोशल मीडिया पर आधे-अधूरे वीडियो कैसे किसी की ज़िंदगी खराब कर सकते हैं.

(उदिता बदला हुआ नाम है)

share & View comments

21 टिप्पणी

  1. भाई साहब बहुत खूब आपने तो खबर तक मतलब है ताई ने ये भी बोला के आज के टाइम में क्या क्या हो रहा है सबको पता है मुझे नही लगता मामला सेल्फ़ी का है कोई ग़लत हरकत हुई है तभी ताई aise बोली ओर आप ना संस्कार की ऐसी तैसी ना करो उसकी माँ होती तो वो भी ऐसे करती उस टाइम आप कुछ ज़्यादा ही बना के बोल रहे हो ये किया वो किया आज का यूथ बेशर्मी की हदें पार कर रहा है कोई उनको रोके तो उसको पुराने ख़्यालों का बोलते हो देश की संस्कृति भी कोई चीज़ होती है

    • Ek taraf tum jeso ko America England Russia ki God Karin hai aur dusrivtaraf metro me haste khelte jawan ladke ladki tumhari aankho ko chubhte hai, kyu itni kuntha se bhare pde ho rudhiwadiyo?

    • Ek taraf tum jeso ko America England Russia ki hod Karni hai aur dusri taraf metro me haste khelte jawan ladke ladki tumhari aankho ko chubhte hai, kyu itni kuntha se bhare pde ho rudhiwadiyo?

  2. कितनी बेशर्मी से मेट्रो में सरेआम चुम्बन करने वाली का बचाव कर रहा है। अरे विडियो सबने देखी है और सबने देखा कि ताई सरेआम चुम्बन के कारण भड़क उठी थी।

  3. Delhi hai soch alag h unki dikkat hori to delhi mat rahoo… Gyaan to sab baant rahe hai aajkl ganwar se ganwar.. Right to freedom hai… 18 ke baad khud ka faisla lena bhi….. Delhi rehne ki jarurat nahi agar rehna hai to apni gatiya soch apne ghar pe rakh ke aao

    • 18 सा का ही जाने का मतलब ये थोड़ी है के कुछ भी करो इन सब बातो का काफी बुरा साइकोलॉजिकल इफेक्ट पड़ता है दूसरों पर भी, कोई दूसरा बैठा भी फिर गर्ल फ्रैंड के साथ ऐसा ही करना चाहेगा चाहे फिर वो लड़की कितनी भी संस्कारी क्यों ना हो उसके बॉय फ्रेंड ने दूसरी लड़की को करते देखा तो उसे लगेगा सब करते है तो मेरे वाली क्यों नहीं, फिर जबर्दस्ती या ब्रेक अप, ऐसे में उस दूसरी लड़की पे क्या बीतेगी, या तो वो अपने रिश्ते को बचाने के लिए अपने बॉय फ्रेंड के सामने झुक जाए और उस सब कुछ करने दे और फिर शायद उसकी वीडियो भी वायरल ही जाए, इन छोटी छोटी बातों का बहोट बुरा असर होता है, आजकल रेप आदि का केस इतने इसलिए ही तो बाद गए है क्योंकि हमारे टीवी पर भी ये सब ही दिखाया जाता है, वेस्टर्न कल्चर को इतना भी मत फॉलो करो, अगर करते हो तो एक बात बताओ आप अपनी बहन को सड़क पे टॉपलेस घूमते देखना पसंद करोगे? क्योंकि जिस वेस्टर्न क्लचर को आप फॉलो कर रहे हो वहा तो लॉ पास हो गया जिसमें लड़कियां ऊपर से कुछ ना पहनें घूम सकती है, और कुछ साल बाद शायद यह भी यही मांग उठे। तो वेस्टर्न वेस्टर्न खेलना छोड़ो, उनकी अच्छी बातों को लो और बीती बातों को उनके पास ही रहने दो, बिल्कुल कॉपी पेस्ट मत करो।

  4. Very disgusting …. Main nafrat krta hu aise logo se jo jaati ka naam lete h aur dusro par zulm karte h … Aur sabhi ko pta h …ki … Kitna dimag kis jaati me hota hai … Agar jaati se adhikar ki baat h to …

  5. Aisa kuch nahi hai aajkal metro mein bahut kuch hota hai aur videos khud se kehti hai. .rahi baat is ladki ki toh us aurat be ye bhi kaha ki chumma chati kahin aur jakar Karo ..kissing ka video nahi aaya samne lekin koi kisi ko bewajeh aisa nahi bol sakta jab tak woh kuch dekhta nahi .aur rahi baat innocence ki may bhi woh ladki innocent ho lekin agar dekha jaye toh aajkal til tok se log ye sab harkate public place mein karte hai . Ya toh Sara India Western culture ko apna le ya phir bilkul Bui na apnaye.

  6. किसी की लम्बाई को लेकर ताई जी (उम्र के हिसाब से) को नहीं बोलना चाहिए
    लडकी अपनी मानसिकता खो देने से एक बड़ा कदम भी उठा सकती है इस लिए वायरल करने वाले को ये सब नहीं करना चाहिए

  7. लडकी अपनी मानसिकता खो देने से एक बड़ा कदम भी उठा सकती है इस लिए वायरल करने वाले को ये सब नहीं करना चाहिए

    • Jyoti yadav jab aapki 8 ya 9 sal ki beti jab metro me safar kar rahi hogi aapke sath or bagal me khada kapal ek duse ki kamar me hanth dal ke kiss kar rahe hoge or aapki beti ya beta ye dekh raha hoga tab aapko pata chalega.

  8. हरयाणवी महिला तो वीडियो में लड़की को खुले में चुम्बन का जिक्र करते हुए डांट रही हे फिर आप लोगों को लड़की की गलती नजर नहीं आ रही

  9. HUD ho gai ۔ baat hi ulti kar Di is janwar ne to ۔
    Wo ladki kiss kar rahi thi apne boyfriend ke sath jise dekh ke taai ne kaha ke koi tariqa bhi to ho ۔ ghar jaake karo yahan kyu besharmi phaila rahe ۔ taai ne sahi kiya ۔ 18 saal ke ho jaane ka ye matlab thodi hai ke ab sadko pe khule aam sex karte rahoge ۔ ye india hai or india ki khubsurti yahi hai ke yahan aaj bhi kapde kisi ke samne nahi badalte ۔

  10. Hum Hindustani hai Kuch to sharam kro is mey taai ko dosh Kio dey rhe Ho or Han 18 k hone ka mtlb Yea nhi ki Kuch bhi ulta sidha kro public place mey or Roman’s karne k liye bohot hi zagah hai

  11. Everything is fine with the report but how could you lable the lady a Haryanvi… Don’t make it regional issue…

  12. Everything is fine with the report but how could you lable the lady a Haryanvi… Don’t make it regional issue.

  13. Bahut Hi ulta dikhaya tumne article mai. Sharam karo khud ko media bolne pe. Ye khulma khula public transport mai kiss karte rahe aur vo taai bachhe ke sath travel karte hue ye behuda drama dekhe. Kahin privacy mai karo ye sab. Agar aisa hi karna hai to potty bhi sabke samne karna aajse .

Comments are closed.