(तस्वीरों के साथ)
महाकुंभ नगर (उप्र), 13 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को यहां त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ डुबकी लगाई।
सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युग-युगांतर से पीढ़ियों को ऐसे क्षण का इंतजार रहता है, यह अनोखा समय है जब दुनिया भर से लोग स्वतः आकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस दिव्य एवं भव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को धन्यवाद देता हूं।’’
सिंधिया ने कहा, “प्रयागराज से सिंधिया परिवार का ऐतिहासिक संबंध रहा है। हमारे पूर्वज श्रीमंत महाराज ने इस क्षेत्र को मुगल शासन से स्वतंत्र कराया था और यहां आध्यात्मिक मंदिरों को पूर्ण करने का कार्य समूचे क्षेत्र में उन्होंने अपने हाथों में लिया था। यह हमारे लिए भावनात्मक क्षण है।”
भाषा राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.