scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशविश्वविद्यालय परिसरों को हरित एवं प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल करें : मिश्र

विश्वविद्यालय परिसरों को हरित एवं प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल करें : मिश्र

Text Size:

जयपुर, 20 फरवरी (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने राज्य के विश्वविद्यालयों से शिक्षा की क्षेत्रीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की श्रेष्ठ संस्थाओं के साथ समन्वय और सहभागिता करने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक एवं शोध कार्यों के साथ ही खेलकूद के उच्चतम मानदण्डों को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं को विकसित करना चाहिए।

मिश्र बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर रविवार को यहां राजभवन से ऑनलाइन सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ‘‘विश्वविद्यालयों को अपने परिसर हरित एवं प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में भी तेजी से कार्य करना चाहिए। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों में ग्रीन सोलर कॉरिडोर की क्षमता बढ़ाते हुए विद्युत क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी होना होगा।’’

उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में क्षेत्रीय इतिहास, सभ्यता, संस्कृति का एक संग्रहालय स्थापित करने का सुझाव भी दिया।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि के साथ ही ऐसे अनुसंधान पर जोर देना होगा जिसमें स्थानीय ज्ञान, संसाधनों का अधिकाधिक उपयोग कर विद्यार्थियों के जीवन को नई दिशा दी जा सके।

कुलाधिपति ने कहा कि लड़कियों को शिक्षा में प्राथमिकता मिलने के साथ-साथ जीवन में सभी स्तरों पर आगे बढ़ने के अवसर भी मिलने चाहिए।

उन्होंने कुलपति पदक प्राप्त करने वाली छात्रा सुमन स्वामी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए विश्वविद्यालय का मानद् कुलपति बनाए जाने की अनूठी पहल की सराहना की।

दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2019 की स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की उपाधियां तथा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।

भाषा कुंज बिहारी कुंज बिहारी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments