scorecardresearch
Wednesday, 22 May, 2024
होमदेशटैबलेट, डायरी, 'विचारधारा समझाती किताबें', यूपी में कनेक्ट बढ़ाने के लिए प्रियंका गांधी के नए प्रयास

टैबलेट, डायरी, ‘विचारधारा समझाती किताबें’, यूपी में कनेक्ट बढ़ाने के लिए प्रियंका गांधी के नए प्रयास

कांग्रेस से कार्यकर्ताओं को जोड़े रखने के लिए 'इंदिरा डायरी', 'प्रियंका कैलेंडर' व विचारधारा से जुड़ी बुकलेट बांटी जा रही हैं.

Text Size:

लखनऊ: यूपी में कांग्रेस को हाशिए से उठाकर दोबारा खड़ा करने के प्रयास में टीम प्रियंका नए नए तरीके अपना रही है. एक तरफ प्रियंका गांधी की ओर से हाल ही में कई जरूरतमंद बच्चों को टैबलेट, चाॅकलेट्स, खिलौने समेत तमाम तोहफे भेजे गए हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस से कार्यकर्ताओं को जोड़े रखने के लिए ‘इंदिरा डायरी’, ‘प्रियंका कैलेंडर’ व विचारधारा से जुड़ी बुकलेट बांटी जा रही हैं.

news on UP congress
प्रयागराज की बच्ची पारो जिसको प्रियंका ने टैबलेट भेजा है.

‘पारो’ के लिए टैबलेट, नाविक की बेटी के लिए साड़ी

प्रयागराज के सिरसा कस्बे में रहने वाली 14 वर्षीय पारो को प्रियंका गांधी की ओर से पिछले दिनो टैबलेट भेजा गया. दरअसल पारो से प्रियंका की मुलाकात लोकसभा चुनाव में ‘बोट यात्रा’ के दौरान हुई थी. प्रियंका को पारो की बातें बहुत पसंद आई और उससे शिक्षा, करिअर और सिरसा कस्बे के बारे में पूछा. वहीं अपनी टीम से पारो के घर वालों का नाम, पता नोट करने को कहा. हाल ही में प्रियंका की ओर से एक टैबलेट भेजा गया.

वहीं यूपी कांग्रेस की नेता सदफ जाफर जब पिछले दिनों एंटी सीएए प्रोटेस्ट के बाद जेल भेज दी गईं थीं तो प्रियंका उनके बच्चों से मिलने पहुंचीं. इसके बाद प्रियंका की ओर से उनके बच्चों के लिए खिलौने भिजवाए गए.

कांग्रेस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कई जरूरतमंद ग्रामीण बच्चों को प्रियंका की ओर नए साल पर खिलौने भिजवाए गए हैं. इसके अलावा वाराणसी के रहने एक नाविक अशोक साहनी की बेटी की शादी के लिए प्रियंका ने साड़ी भिजवाई.

news on politics
बांटी जा रही डायरी में प्रियंका का संदेश.

‘इंदिरा डायरी’ में प्रियंका का संदेश

कांग्रेस की ओर से तमाम जिला व शहर अध्यक्षों व यूपी के पुराने कांग्रेसी, लेखक व समाजसेवकों के यहां ‘इंदिरा डायरी’ भिजवाई जा रही हैं. इसमें ऊपर इंदिरा गांधी की तस्वीर है. अंदर संविधान की प्रस्तावना (Preamble) है और उसके अगले पेज पर प्रियंका गांधी का संदेश है जिसमें वह नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लिखती हैं कि आज देश में रोजगार, खेती-किसानी और अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है. संविधान पर हमला किया जा रहा है. यूपी का हाल भी लगातार खराब हो रहा है, ऐसे में कांग्रेस यूपी में गरीब, किसान, नौजवान व शोषितों की लड़ाई लड़ेगी इसकी उन्हें पूरी उम्मीद है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

विचारधारा को लेकर भ्रम दूर करने की कोशिश

हाल ही में रायबरेली में हुई कांग्रेस की वर्कशाॅप में जिला अध्यक्षों को ‘गंगा जमन के खिलाफ आरएसएस-भाजपा के लोग’ और ‘हम कांग्रेस के लोग- दुष्प्रचार और सच’ समेत तमाम बुकलेट्स बांटी गईं.

दिप्रिंट को मिली जानकारी के मुताबिर, इन बुकलेट्स में भाजपा और कांग्रेस के विचारधारा का फर्क बताया गया. वहीं फ्रीडम स्ट्रगल, नेहरू, पटेल, सोशल मीडिया से जुड़े समेत तमाम विषयों पर बीजेपी के दुष्प्रचारों के काउंटर में कांग्रेस का पक्ष लिखा गया है. एक कैलेंडर भी बांटा जा रहा है जिसमें हर पेज पर प्रियंका गांधी की जनसंवाद की तस्वीरें हैं.

कांग्रेस के यूपी चीफ अजय लल्लू ने दिप्रिंट को बताया कि नए जिला व शहर अध्यक्षों को विचारधारा के बारे में बुकलेट्स इसलिए बांटी गईं ताकि वे कार्यकर्ताओं के बीच जाकर विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करें. हम ‘कांग्रेसी सोच’ वाले नौजवानों की टीम खड़ी कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी-आरएसएस वालों के दुष्प्रचारों को सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक काउंटर करना होगा.

news on politics
बाएं से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

किसानों को लेकर आंदोलन की तैयारी

अजय लल्लू ने दिप्रिंट को बताया कि प्रियंका गांधी की मौजूदगी में सभी जिला अध्यक्षों की मीटिंग में तय किया गया है कि आने वाले वक्त में किसानों की समस्याओं को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन होंगे. लल्लू के मुताबिक, ‘किसानों के मुद्दे पर नुक्कड़ सभा, तहसीलवार कार्यक्रम के साथ हर ब्लॉक में किसानों के घरों तक कार्यकर्ता जाकर उनकी पीड़ा सुनेंगे. इस अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का भी घेराव करेंगे.

वहीं इस किसान आंदोलन के आखिरी चरण में लखनऊ में विशाल किसान आक्रोश मार्च भी प्रस्तावित है. इस अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ता किसान मांग पत्र भरा कर किसानों की समस्याओं को इकठ्ठा करेंगे और इन मांग पत्रों को लेकर तहसील, जिला मुख्यालय और अन्य प्रशासनिक केंद्रों पर प्रदर्शन किया जाएगा.’


यह भी पढ़ेंः 150 विदेशी स्टॉल, अत्याधुनिक हथियार और वीआईपी- लखनऊ में हो रहे डिफेंस एक्सपो की पेशकश


सोशल मीडिया पर एक्टिव होगी जिला यूनिट

दिप्रिंट को मिली जानकारी के अनुसार यूपी कांग्रेस के सभी जिला व शहर अध्यक्षों की 21 व 22 दिसंबर को रायबरेली में सोशल मीडिया की ट्रेनिंग कराई गई है. जिलाध्यक्षों और शहर अध्यक्षों को बूथ स्तर तक सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण दिया गया. कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता भी इस सत्र में मौजूद रहे थे.

जिलाध्यक्षों से कहा गया है कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के सही उपयोग के बारे में जानकारी दें और प्रियंका गांधी, अजय लल्लू समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के ट्वीट्स व फेसबुक अपडेट्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. वहीं हर जिला व शहर अध्यक्ष को वाॅट्सऐप ग्रुप भी बनाने को कहा गया है.

share & View comments