scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशतापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’ ओटीटी मंच ‘जी5’ पर अगले महीने होगी रिलीज

तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’ ओटीटी मंच ‘जी5’ पर अगले महीने होगी रिलीज

Text Size:

मुंबई, 23 नवंबर (भाषा) अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’ ओटीटी मंच ‘जी5’ पर अगले महीने रिलीज होगी।

‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंचों पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।

फिल्म ‘ब्लर’ में अभिनेता गुल्शन देवय्या भी नजर आएंगे। इसका निर्देशन अजय बहल ने किया है और इसका निर्माण पन्नू की निर्माण कंपनी ‘ऑउटसाइडर्स फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है।

पन्नू ने ट्विटर पर फिल्म का ‘मोशन पोस्टर’ साझा करते हुए लिखा, ‘‘ फिल्म ‘ब्लर’ नौ दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी।’’

फिल्म ‘ब्लर’ की कहानी पवन सोनी और बहल ने लिखी है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments