scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशसीरिया में जन्मे वाइल अव्वाद 'फॉरेन करेस्पॉन्डेंट्स क्लब ऑफ साउथ एशिया' के अध्यक्ष चुने गए

सीरिया में जन्मे वाइल अव्वाद ‘फॉरेन करेस्पॉन्डेंट्स क्लब ऑफ साउथ एशिया’ के अध्यक्ष चुने गए

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार वाइल अव्वाद को दो वर्ष के कार्यकाल के लिए फॉरेन करेस्पॉन्डेंट्स क्लब ऑफ साउथ एशिया (एफसीसीएसए) का अध्यक्ष और प्रकाश नंदा को दो वर्ष के कार्यकाल के लिए सचिव चुना गया है।

एफसीसीएसए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जर्मन टीवी के पत्रकार पी एम नारायणन को 2025-27 के लिए कोषाध्यक्ष चुना गया है।

सीरिया में जन्मे अव्वाद एफसीसीएसए के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एस वेंकट नारायण का स्थान लेंगे।

शनिवार को हुए चुनावों से पहले एफसीसीएसए परिसर में वार्षिक आम सभा की बैठक हुई।

पत्रकार मयंक भारद्वाज, कृष्णन पी नायर, अनूप सक्सेना (जर्मन टीवी), देविना गुप्ता, ईशानी माथुर, रुसलान इमाएव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सी के नायक और अमिताव श्रीवास्तव को जनरल काउंसिल के सदस्य के रूप में चुना गया।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments