नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के लाल किला परिसर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में आतंकवाद के विरोध में भीड़ ने प्रतीकात्मक रूप से आतंकवादियों के पुतलों को मंच से गिराया और बाद में जूते और डंडों से उसकी पिटाई की।
लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम दशहरे के एक दिन बाद लाल किला परिसर में आयोजित किया गया।
रामलीला समिति ने पहले पुतलों के दहन की योजना बनाई थी, लेकिन अनुमति न मिलने के कारण प्रतीकात्मक रूप से इस तरीके से विरोध जताया गया।
कुमार ने बताया कि जैसे ही पुतलों को गिराया गया, लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए जूते और डंडों से पिटाई कर अपना गुस्सा प्रकट किया।
भाषा खारी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.